सीबीआई ने गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात साल छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच अपने हाथ में ले ली है और केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी। सीबीआई की एक टीम घटना स्थल का मुआयना करने स्कूल पहुंच गई है। इसके अलावा सीबीआई कुछ लोगों के बयान भी दर्ज कर सकती है। सीबीआई आज पुलिस से केस से जुड़े दस्तावेज भी इकट्ठे करेगी। इससे पहले गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के मालिक पिंटो परिवार को समन जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। पुलिस जल्द ही पिंटो परिवार से पूछताछ कर सकती है।
http://www.livehindustan.com/ncr/story-live-updates-in-pradyumn-murder-case-cbi-filed-case-and-may-go-in-ryan-international-school-gurugram-haryana--1564613.html